श्रद्धा महिला मंडल एवम सृष्टि महिला समिति SECL के  तत्वावधान में कोरबा में विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कोरबा : बुधवार को माननीय श्री सत्येंद्र साहू प्रधान जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष तथा माननीय सचिव महोदया कु. डिंपल के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार JRC क्लब SECL कोरबा क्षेत्र में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा एवं श्रद्धा महिला मण्डल तथा सृष्टि महिला समिति SECL कोरबा के तत्वाधान में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमे माननीय श्री मंजीत जांगड़े ( न्यायाधीश:- न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) एवं व्यवहार न्यायधीश वर्ग 02 को सर्व प्रथम सृष्टि महिला समिति SECL के अध्यक्ष श्रीमती स्वेता पंड्या के  द्वारा माननीय न्यायधीश का स्वागत श्रीफल, साल एवं गुलदस्ता से किया गया।

शिविर में माननीय न्यायधीश के द्वारा नालसा स्कीम , महिलाओं के अधिकार से संबधित कानून, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, महिला उत्पीड़न, टोनही प्रताड़ना एक्ट, सायबर क्राईम, समानता का अधिकार, शोषण के विरूद्ध अधिकर, पैतृक संपत्ति का अधिकर, विवाह हिंदू एवं मुस्लिम एक्ट, निशुल्क विधिक सेवा संछिप्त जानकारी दिया गया ।

शिविर में सृष्टि महिला समिति के अनेक सदस्य एवं निशुल्क कंप्यूटर एवं सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण के प्रशिक्षु उपस्थित  थे।मंच संचालन  भुवनेश्वर कश्यप के द्वारा किया गया शिविर के आयोजन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के पैरा लीगल वालिंटियर अहमद खान एवं उपेंद्र राठौर का विशेष सहभागिता रहा।