कोरबा। दीवाल में विज्ञापन छापने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के प्रार्थी रामभवन सिंह खुसरो पिता समेलाल खुसरो 40 वर्ष निवासी तेलसरा चौकी चैतमा पाली ने चौकी आकर शिकायत किया था कि 21 फरवरी को पेंड्रारोड बस्तीबगरा रोड से कार में एक व्यक्ति उसके पास आया। अपना नाम अमरजीत सिंह सलूजा निवासी रायपुर बताया व घर के पास आकर दीवाल में नेहा एंड लव का विज्ञापन छापने से प्रति माह 6000 रूपये मिलने की बात कही।
वह नेहा एंड लव बेचने हेतु 4 कार्टून क्रीम छोडकर 26 हजार 500 रूपये का भुगतान गूगल पे के माध्यम से अपने मोबाईल नंबर में ट्रांसफर कराया। नेहा एंड लव का विज्ञापन छपवाने के नाम पर 26500 रूपये लेकर ठगी का आभास होने पर रामभवन ने रिपोर्ट दर्ज कराया।
आरोपी के विरूध धारा 420 भादवि का अपराध कायम कर आरोपी अमरजीत सिंह सलूजा पिता स्व.लाभसिंह सलूजा 57 वर्ष मकान नं.399 गली नं.02 सिंधी कालोनी तेलीबांधा रायपुर को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना रतनपुर बिलासपुर में भी 420 का अपराध पंजीबद्ध है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677