कोरबा। कई कारणों से बरबसपुर में नए ट्रांसपोर्ट नगर स्थापना के लिए प्रक्रियाएं होना हैं। मौके पर प्रस्तावित सीमांकन की प्रक्रिया जो आज होनी थी, उसे दो दिन के लिए टाल दिया गया है। प्रशासन, राजस्व और निगम के अधिकारी इनमें शामिल हैं। इनकी उपस्थिति में सीमांकन की प्रक्रिया पूरी करायी जाएगी।
खबरों के मुताबिक 72 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल जमीन को नवीन ट्रांसपोर्ट नगर के रूप में विकसित करना है। निगम क्षेत्र के बरबसपुर को इसके लिए चयनित किया गया है, जहां पर जमीन की तलाश पिछले वर्षों में की गई। तकनीकि और वित्तीय पेंच इस मामले में लगातार सामने आते रहे। जमीन की खरीदी बिक्री को लेकर भी मामले ने विवाद पकड़ा। जानकारी मिली है कि अब एक बार फिर कदम बढ़ाए गए हैं।
उक्तानुसार चयनित जमीन का सीमांकन कराया जाना है। इसके लिए प्रशासन ने टीम बना दी है। उसे इस काम को आज करना था लेकिन अधिकारी के अवकाश पर होने और अन्य कारण से सीमांकन की प्रक्रिया को टाल दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि जिस इलाके मेंं ट्रासंपोर्ट नगर स्थापित करना है, उस क्षेत्र में दो-तीन लोगों की निजी जमीन होने का दावा किया जा रहा है। इसे लेकर मामला उलझा हुआ है। संबंधितों के आवेदन और आपत्ति का निस्तारण करना व्यवहारिक दृष्टिकोण से जरूरी है।
सीमांकन इसलिए कराया जाना है ताकि मसला हल हो और इस तरफ आगे बढ़ा जा सके। याद रहे कोरबा को शहरी क्षेत्र में शामिल करने के बाद बीते दशकों में ट्रासंपोर्ट नगर की बसाहट मुख्य शहर में की गई। यहां रिहायसी क्षेत्र भी है ऐसे में ट्रांसपोर्ट संबंधित नियमित गतिविधियों के कारण कई प्रकार की समस्याएं पैदा हो रही है।
जाम लगने से लेकर ध्वनि प्रदूषण ने लोगों को परेशान किया है। ज्वलंत मुद्दा बताकर इस संरचना को हटाने की मांग बीते वर्षों में तेेज हुई। जिस पर विचार मंथन के साथ प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया और उसे आगे परवान चढ़ाने की कोशिश की गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677