कोरबा : बालको थाना में अब पुलिस के घर सुरक्षित नही है। बालको कालोनी स्थित निरीक्षक सनत सोनवानी का परिवार निवास करता है। सोमवार की रात चोरों ने पीछे का दरवाजा तोड़कर घर मे रखे नकदी और समान की चोरी कर ली। चोरी की हरकत घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
बता दें कि निरीक्षक सनत सोनवानी का पोस्टिंग बीजापुर में है। उनका परिवार बालको कालोनी में निवास करता है। सोमवार की रात परिवार के सदस्य घर ताला लगाकर बाहर गये थे। सुने घर का फायदा उठाकर चोर गिरोह ने पीछे के दरवाजा को तोड़कर घर मे रखे समान सहित नकदी की चोरी कर ली है।
घटना की सूचना के बाद बालको पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
बालको थाना क्षेत्र में एक के बाद एक हो रही चोरी से पुलिस गश्त पर सवाल उठने लगे है। टीआई के घर हुई चोरी के बाद आम जनता कहने लगी है पुलिस अपना घर नही बचा पा रही तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे दे पाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677