एसईसीएल के 29 समेत सीआइएल के 147 अफसर बने महाप्रबंधक

कोरबा : साऊथ ईस्टर्न कोलफिल़्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) में कार्यरत 29 समेत कोल इंडिया लिमिटेड के 147 ई-सात ग्रेड के अधिकारियों को पदोन्नत को ई-आठ ग्रेड प्रदान किया गया है। माइनिंग संवर्ग से जुड़े इन सभी अधिकारियों को महाप्रबंधक बनाया गया है। हालांकि अभी इन अधिकारियों को नए कार्यस्थल पर पदस्थ नहीं किया गया है, पर संभावना जताई जा रही है कि पदोन्नति की अन्य सूची जारी होने के बाद इन अधिकारियों का भी तबादला कर नए कार्यस्थल पर पदस्थ किया जाएगा।

कोल इंडिया स्तर पर जारी हुए पदोन्नति आदेश में एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की मानिकपुर परियोजना में पदस्थ एचके प्रधान, बलगी-सुराकछार सबएरिया मैनेजर परिमल दिनेशचंद्रा मावावाला के अलावा महेश कुमार चौधरी, अजय कुमार चौबे, मरेश कुमार सिंह, अरूप बनर्जी, संजय कुमार सिन्हा, महेंद्र पाल सिंह, विनय कुमार सिन्हा, पी रमन्ना, रजनीश पांडेय, एलबी देवांगन, मनीष कुमार सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा, गिरीश कुमार राय, जादूमनी साहू, विपिन कुमार, जितेंद्र कुमार, अवधेश कुमार झा, वाइ सेनिहा, सिंताशु वर्मा, वी श्रीनिवास, सुमन कुमार, सुनील प्रसाद, राजाराम शर्मा, अमरेश पांडेय, कृष्ण कुमार सिंह एवं अनिल जैन शामिल हैं। सभी अधिकारियों को पदोन्नति के बाद कार्यभार ग्रहण करने कहा गया है।