महापौर के निर्वाचन की प्रत्यक्ष चुनाव प्रणाली पर निर्णय शीघ्र

कोरबा लोकसभा से सरोज पांडेय की हार पर पार्टी में मंथन हो रहा

कोरबा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री व कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरूण साव ने कहा है कि राज्य सरकार ने नगरीय निकाय के चुनावों की तैयारियां शुरु कर दी हैं। वार्डों के परिसीमन के निर्देश दिए गए हैं और किस प्रणाली से चुनाव होगा, इसका अंतिम निर्णय आने वाले दिनों में हम करेंगे। कोरबा लोकसभा में सरोज पांडेय की हार को लेकर पार्टी स्तर पर मंथन किया जा रहा है।
कलेक्ट्रेट परिसर में मीडिया से चर्चा करते हुए प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले के विकास कार्यों को लेकर समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कार्य अपूर्ण और अधूरे हैं, उन्हें तेजी से पूरा कराया जाये। पानी की समस्या का समाधान करने के लिए जल जीवन मिशन के कार्यों को तेज गति प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। जल जीवन मिशन की 31 परियोजनाएं अभी पूर्ण हुई हैं और अन्य अधूरी योजनाओं को तेजी से पूरा करने कहा गया है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास को लेकर भी समीक्षा हुई है। शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में शासन की योजनाओं के विस्तार और कोरबा के विकास के लिए कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता के साथ हम कार्य कर रहे हैं। पेंडिंग पड़े नवनिर्माण व अन्य कार्यों को भी पुन: प्रारंभ कर तेज गति से पूर्णता की ओर ले जाने निर्देशित किया गया है।

प्रभारी मंत्री ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू रहने के दौरान लगभग 23 करोड़ के कार्य बिना किसी टेंडर के शिक्षा विभाग द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूलों के लिए सामग्री की खरीदी के संबंध में जारी करने और घोटाले के सवाल पर कहा कि मीडिया के माध्यम से यह बात मेरे संज्ञान में आई है। निश्चित रूप से इस मामले में विभाग से चर्चा करेंगे, अगर किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो निश्चित तौर पर कठोर कार्यवाही होगी।