कुआंभट्ठा में निजी जमीन से अतिक्रमण हटाने पहुंचा अमला, 2 दिन की मोहलत

कोरबा । नगर पालिक निगम क्षेत्रांतर्गत बुधवारी बाईपास मार्ग पर पेट्रोल पंप के निकट कुआंभट्ठा क्षेत्र में निजी जमीन पर अवैध रूप से वर्षों से बसे हुए लोगों को जमीन खाली करने का नोटिस थमाया गया है। हाईकोर्ट बिलासपुर के द्वारा सुपर डेव्हलपर्स कंपनी के लोगों द्वारा दायर की गई याचिका पर आदेश जारी करते हुए कुआंभट्ठा के 40 से अधिक लोगों को हटाने की कार्रवाई करने कहा गया है। इसके परिप्रेक्ष्य में अवैध कब्जा हटाने के लिए आज एसडीएम श्रीकांत वर्मा, तहसीलदार राहुल पाण्डेय मातहतों के साथ पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे।

बेजा कब्जा कर अवैध रूप से काबिज बस्तीवासियों नेे बेदखल करने का विरोध कर किसी तरह की नोटिस नहीं मिलने का हवाला दिया। मौजूद अधिकारियों ने इन्हें हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए नोटिस थमाया कि 2 दिन के भीतर अपनी व्यवस्थाएं कर लें अन्यथा सख्त कार्रवाई करते हुए बेदखल कर दिया जाएगा।