कोरबा । जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों के झुंड पर ग्रामीणों ने पत्थर और गुलेल से हमला कर दिया। हाथियों का झुंड में गांव से लगे जंगल से गुजर रहा था कि उन्हें गांव से दूर खदेडऩे के लिए ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की। शोर मचाते हुए ग्रामीण हाथियों को खदेड़ते नजर आये। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह घटनाक्रम कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल का बताया जा रहा है।वन अधिकारियों के अनुसार कटघोरा वनमंडल में करीब 50 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जिससे ग्राणीमों में दहशत का माहौल है। दूसरी तरफ चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल में हाथियों पर हमले की घटना सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है।
वन अमला गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहा है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि हाथियों के करीब न जाएं और न ही उन पर हमला करें, नहीं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
दंतैल हाथी पर नजर
कटघोरा वनमंडल अधिकारी कुमार निशांत ने बताया कि ग्रामीणों ने हाथियों से बचने गांव के आसपास करंट भी लागया है। जिसे वन विभाग, बिजली विभाग और पुलिस की मदद से निकाला गया है। ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही है। कटघोरा वन मंडल में 50 हाथियों का झुंड अलग-अलग इलाकों में विचरण कर रहा है जिसमें एक दंतैल हाथी झुंड से अलग हो गया है, जो काफी आक्रामक है। वह झुंड से अलग ही विचरण कर रहा है। उस पर वन विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677