कोरबा । सिविल लाइन पुलिस द्वारा 16 दिन पहले गोढ़ी मार्ग में कबाड़ से भरा एक माल वाहन जप्त किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आज खुलासा किया है कि कबाड़ के भीतर रेलवे का चोरी का लोहा भी बरामद हुआ है। वाहन चालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लगभग पौने 4 लाख का कबाड़ जप्त किया गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना में पदस्थ एएसआई परमेश्वर गुप्ता और दो आरक्षक 3 जून को पेट्रोलिंग के दौरान रिस्दी चौक के पास थे। इन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि न्यू गोल्डन ब्राउन कलर 6 चक्का आईसर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीजे 7229 के चालक गुलशन कुमार महोबे अपने वाहन में अवैध रूप से लोहे का कबाड़ परिवहन कर ले जाने वाला है।
सूचना पर जैन पब्लिक स्कूल के पास गोढ़ी रोड में दबिश देने पर उक्त वाहन में 10 टन लोहे का कबाड़ किमती करीबन 3 लाख 70 हजार रूपये भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक के द्वारा उक्त कबाड़ के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी एसआई सुमन लाल पोया ने बताया कि उक्त कबाड़ में रेल्वे का लोहे का सामान रखा होना पाया गया है जिसमें रेल्वे का 2 नग फिस प्लेट मय 4 नग नट बोल्ट सहित 01 हिल ब्लाक क्लोसिग एवं 11 नग रेल स्कू्र मिला है।
अब इस प्रकरण को रेेलवे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है जिसके द्वारा बिलासपुर रेल्वे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677