कोरबा। जिला अंतर्गत करतला विकास खण्ड के संकुल बरपाली में बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार हेतु एनईपी 2020 के अंतर्गत एफएनएल का प्रशिक्षण 17 जून को समापन हुआ। प्रशिक्षण विकास खंड करतला के, जोन क्रमांक 2 बरपाली हायर से केण्डरी स्कूल में प्रथम चरण 10 से 13जून एवं द्वितीय चरण 14 से 17 जून को हुआ। समापन दिवस पर सेपवस समिति जिला कोरबा के डायरेक्टर फीरत सारथी एवं नवभारत साक्षरता मिशन जिला कोरबा के समन्वयक मनोज प्रधान ने एफएनएल प्रशिक्षण की महत्ता पर जानकारी दी। कार्यक्रम हायर सेकेण्डरी स्कूल बरपाली के प्रभारी प्राचार्य शिवसिंह कंवर तथा संकुल – बरपाली, सरगबुंदिया, कनकी, कथरीमाल, लबेद, तुमान, फत्तेगंज, गिधौरी, जर्वे, पकरिया इन सभी संकुलों के सीएसी के सहयोग से संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स लाल सिंह कंवर, बलिहार सिंह पैकरा, नरेंद्र दिवाकर, अनिल भटपहरे, राजेश राजवाड़े, सनद देवांगन रहे। इस प्रशिक्षण में उपरोक्त समस्त संकुल के शिक्षकों का सहभागिता रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677