रायपुर। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी 18 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में धरना- प्रदर्शन करेगी। पार्टी की तरफ से राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए 33 जिलों के लिए 33 प्रभारी बनाए गए हैं। रायपुर में धरना- प्रदर्शन के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को प्रभारी बनाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत को कोरिया की जिम्मेदारी दी गई है। फूलोदेवी नेताम को बालोद, ज्योत्सना महंत को कोरबा , रविंद्र चौबे को कोरबा, डा. शिव कुमार डहरिया को जांजगीर-चांपा, अमरजीत भगत को सूरजपुर, उमेश पटेल को जशपुर, कवासी लखमा को बीजापुर, मोहन मरकाम को जगदलपुर, अनिला भेड़िया को कांकेर, प्रेमसाय सिंह को रायगढ़, धनेंद्र साहू को गरियाबंद और सत्यनारायण शर्मा को धमतरी का प्रभारी बनाया गया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677