Yoga Day: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सभी जिलों में होंगे विशेष कार्यक्रम, सीएम रायपुर में करेंगे योगाभ्यास

रायपुर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को राजधानी रायपुर में सीएम विष्णुदेव साय योगाभ्यास करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी। उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


जिलों में ये मंत्री, सांसद, विधायक, नेता करेंगे शिरकत
बिलासपुर में केन्द्रीय  राज्य मंत्री तोखन साहू, कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुद में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओ.पी.चौधरी, धमतरी में मंत्री  टंकराम वर्मा, राजनांदगांव में सांसद  संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद  राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद  विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े शामिल होंगे।