दो ट्रेलर के आमने- सामने टकराने से एक के चालक की मौत

कोरबा : ग्राम नूनेरा के पास दो ट्रेलर में आमने- सामने भिडंत हो गई। घटना में एक ट्रेलर चालक की स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की व क्षतिग्रस्त ट्रेलर को स्थल से हटाया। इस क्षेत्र में लगातार चौथे दिन दुर्घटना हुई।


राष्ट्रीय राजमार्ग 130 व दीपका मार्ग में लगातार दुर्घटनाएं हो रही है। शनिवार की रात एक बजे पुन: ग्राम नूनेरा मेन रोड दीपका के भीमसेनिया जंगल के पास ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 1888 की ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 जेडी 5489 के मध्य भिडंत हो गई।

घटना में ट्रेलर क्रमांक सीजी 12 बीएन 1888 के चालक आशीष जायसवाल 34 वर्ष निवासी ग्राम तमनार, पोस्ट कुसुमी की दबने से मौत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त था कि ट्रेलर के सामने का हिस्सा पूरी क्षतिग्रस्त हो गया और चालक को गंभीर रूप से चोट लगने पर केबिन में ही उसकी मौत हो गई।

राहगीरों की सूचना पर डायल 112 व पाली पुलिस स्थल पर पहुंची और वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दूसरे ट्रेलर के चालक को मामूली चोट लगने पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से मार्ग में जाम की स्थिति निर्मित हो गई। बाद में पुलिस ने दोनों ट्रेलर को मार्ग से हटाया। मामला कायम कर पुलिस जांच कर रही है।


इस क्षेत्र में लगातार चौथे दिन सड़क दुर्घटना हुई और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। पेड़ से टकराने पर तीन युवक, साइकिल सवार युवक को ट्रेलर ने टक्कर मारने, जीजा- साला की बाइक को टक्कर मारने से मौत हो चुकी है। सभी दुर्घटना की मुख्य वजह तेज रफ्तार से वाहन का चालन करना है। पुलिस द्वारा दुर्घटना रोकने का लगातार प्रयास किया जा रहा है, पर वाहनों की रफ्तार में अंकुश नहीं लग पा रहा है। इससे लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इस दुर्घटना के साथ ही जिले की सड़कों में 15 दिन के भीतर 12 लोगों की मौत हो चुकी है।