प्रेम विवाह करने वाली युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

कोरबा : प्रेमविवाह करने वाली एक नवविवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर पर मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई की। मृतका के स्वजनों ने पति पर हत्या का संदेह जताया है।


कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती सागरपारा बस्ती में यह घटना शनिवार को हुई। मृतका पूजा बरेठ की मोती सागर पारा निवासी राजेन्द्र गोड़ उर्फ लूडो के साथ दो साल पहले दोस्ती हुई थी, फिर दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया। शादी के बाद एक लड़का हुआ, जो वर्तमान में डेढ़ साल का है।मृतका की बड़ी बहन तिहारिन बाई ने पुलिस को बताया कि बताया कि उसे घटना की जानकारी हुई तब उसके घर पहुंची। पूजा की मौत हो गई है और लाश घर पर ही थी। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। स्वजन समेत अन्य लोग आनन- फानन में पूजा की लाश को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

स्वजनों ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से उसका पति परेशान करता था और पूजा के साथ मारपीट भी करता था। वह जब भी घर आती थी, तब अपने साथ हुई घटना की जानकारी स्वजनों को बताती थी। कई बार उसे घर में खाना नहीं दिया जाता था, और मारपीट भी किया जाता था। उन्होंने संदेह जताया कि पति ने ही पूजा को मौत के घाट उतारा है। बहरहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर जांच कर रही है और पूजा के पति को हिरासत में पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि पूजा के पति राजेंद्र सीतामढ़ी क्षेत्र में हुए हत्या के मामले में जेल गया हुआ था और कुछ माह पहले ही जमानत में छूट कर बाहर आया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी और उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।