कोरबा: लोकसभा चुनाव को लेकर लागू आचार संहिता खत्म होते ही कोल कंपनियों ने अपने अधिकारियों कर्मचारियों के लिए तोहफे का पिटारा खोल दिया है। तीन-चार माह पहले प्रोन्नति के लिए आयोजित साक्षात्कार के तहत 147 कोयला अधिकारियों के प्रमोशन की अनुशंसा कर दी गई है। सभी 147 अधिकारी जीएम बनेंगे। डीपीसी के बाद कोल इंडिया को प्रोन्नति की अनुशंसा कर दी गई है।
ई-7 से ई-8 ग्रेड में अधिकारियों का प्रमोशन होगा।
बीसीसीएल के नौ अधिकारी सूची में शामिल हैं। सबसे ज्यादा एसईसीएल से 31, डब्ल्यूसीएल से 25, सीएमपीडीआइएल से 17, सीसीएल से 16, ईसीएल से 14, एमसीएल से 12, एनसीएल से 12, सीआईएल से 11 एवं बीसीसीएल से नौ अफसर जीएम बनेंगे।
कोयला अफसरों के लाइफ कवर स्कीम में इजाफा
कोरबा कोल इंडिया ने अधिकारियों के लाइफ कवर स्कीम में 31,250 रुपये की वृद्धि की है। शनिवार को कोल इंडिया के महाप्रबंधक श्रम शक्ति एवं औद्योगिक संबंध गौतम बनर्जी की ओर से आदेश जारी किया गया है। पहले लाइफ कवर स्कीम के तहत सवा लाख रुपये था। कोल इंडिया बोर्ड ने इसे बढ़ाकर 1,56,250 रुपये कर दिया है। जारी आदेश में लिखा गया है कि जब जब गैर अधिकारियों के लाइफ कवर स्कीम में वृद्धि होगी, उसी तिथि से अधिकारियों के लिए भी लाइफ कवर स्कीम में वृद्धि की जाएगी। जारी आदेश में सभी अनुषंगी कंपनियों को कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। मालूम हो कोयला अधिकारी की मौत हो जाने पर उक्त राशि का एकमुश्त भुगतान किया जाता है। कोल इंडिया के उक्त फैसले का सीएमओएआइ ने स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सीएमओएआइ की ओर से इस मुद्दे को कई बार उठाया गया था।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677