धान उठाव में लेटलतीफी पर प्रशासन सख्त, डीएमओ को शोकॉज नोटिस जारी कर मांगा जवाब, लेटलतीफी करने वाले मिलर्स का पंजीयन निरस्त कर ब्लैकलिस्टेड करने कलेक्टर ने भेजा पत्र

मुंगेली : जिले में धान उठाव की समय अवधि खत्म हो जाने के बाद भी धान का उठाव नहीं होने, शॉर्टेज की स्थिति निर्मित होने, शॉर्टेज की भरपाई और शॉर्टेज के लिए जिम्मेदार कौन कौन हो सकते हैं, इसे लेकर प्रमुखता से खबर प्रसारित किया गया था. इस मामले पर जिला प्रशासन ने तत्काल संज्ञान में लिया है।

कलेक्टर राहुल देव ने धान उठाव नहीं कराने पर जिला विपणन अधिकारी शीतल भोई को नोटिस देकर जवाब तलब किया है. साथ ही संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शेष धान के शीघ्र उठाव के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कहा है कि लेटलतीफी करने वाले मिलर्स का पंजीयन निरस्त कर ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा।