अजीबोगरीब! सोते समय युवक को सांप ने डसा, नींद खुलने पर युवक ने भी चबाया सांप का सिर, दोनों की मौत…

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले जमीन में सो रहे युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया। इसके बाद युवक ने सांप को पकड़ा एवं उसका सिर चबा गया। कुछ ही देर में युवक की हालत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई। ग्राम भेड़िया प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला था।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम कोमा नेताम (32) वह ग्राम भेड़िया प्रतापपुर ब्लॉक क्षेत्र का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि, रात को वह अपने घर के अंदर सो रहा था। गर्मी लगने के कारण वह घर के आंगन में चटाई बिछाकर सो रहा था। इसी समय युवक को जहरीले करैत सांप ने काट लिया।

सांप के काटने पर युवक की नींद खुल गई। इसके बाद युवक ने सांप को पकड़कर उसका सिर चबा लिया। बताया जा रहा है कि युवक को जिस जगह पर सांप ने काटा था, उस जगह पर उसने ब्लेड से चीरा लगाकर खून निकालने की कोशिश की, ताकि जहर न फैले। सांप का सिर चबाने से उसके मुंह में भी जहर फैल गया जिससे कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया एवं शव परिजनों को सौंप दिया है।