एसईसीएल ने शुरू कराया बोर खनन, कुम्हार मोहल्ला में राहत

कोरबा । ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति की हरदीबाजार कुम्हारपारा में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों की संगठन के साथ बैठक में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा रखते हुए समाधान की गुहार लगाई थी संगठन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किये थे और एसईसीएल दीपका प्रबन्धन को आवेदन किया था जिस पर त्वरित कार्यवाही कर बोर खनन कराया गया जिससे ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से राहत मिलेगी। बोर मिलने पर मोहल्लेवासियों ने खुशी जाहिर की।


ऊर्जाधानी संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप ने बताया कि गर्मी के मौसम में खदान से प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की किल्लत से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोयला खदान की विस्तार और खनन कार्य को प्रबंधन के अधिकारियों द्वारा तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं इस वजह से खदान की गहराई होने और साथ ही खदान में हैवी ब्लास्टिंग के कारण प्रभावित क्षेत्रों के गांवों में पानी की किल्लत से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है।

एसईसीएल प्रबंधन को गर्मी के दिनों में खासकर खदान से सटे हुए प्रभावित ग्रामों में शुद्ध पेयजल की उत्तम व्यवस्था करना उनकी दायित्व व जिम्मेदारी है। ग्रामीणों की मांग को लेकर साउथ ईस्ट कोलफील्ड लिमिटेड एसईसीएल दीपका प्रबंधन के समक्ष रखा गया।

प्रबंधन ने पानी की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना और सीजीएम श्री सक्सेना ने तत्काल बोर कराने का निर्देश दिया। खदान से प्रभावित ग्रामीणों की बुनियादी सुविधाओं को दिलाने के लिए चौपाल कार्यक्रम के माध्यम से समस्याओं को संग्रहित कर एसईसीएल तथा जिला प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है। समाधान नही होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आन्दोलन किया जा सकता है। बोर खनन के अवसर पर विजयपाल सिंह तंवर, दीपक यादव, रुद्र दास महंत, अनसुइया राठौर, जगदीश पटेल, ललित महिलांगे आदि उपस्थित थे ।