कुदुरमाल रेत घाट में लगाया जेसीबी, विभाग ने कार्यवाही की

कोरबा। शहर से सटे कुदुरमाल रेत घाट से खनिज विभाग की टीम द्वारा दो जेसीबी को जब्त करने की खबर है।


जानकारी के अनुसार कुदुरमाल रेत घाट के भीतर चार जेसीबी से रेत खनन की सूचना खनिज विभाग को मिली थी। सूचना के आधार पर टीम ने रेत घाट में कार्रवाई करते हुए दो जेसीबी को जब्त किया है। सूत्र बताते है कि रेत तस्कर घाट में दबंगई करते हुए मशीन से उत्खन कर रहे हैं। पकड़े गए जेसीबी को जप्त कर इनके मालिक पर कार्यवाही करने की बात सामने आई है।

हालांकि खनिज विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार बरती जा रही संवादहीनता के कारण इनका पक्ष जाना नहीं जा सका है लेकिन जिस तरह से घाट पर अवैधानिक रूप से जेसीबी लगाकर खनन कराया जा रहा था, वह पर्यावरणीय संरक्षण नियमों का उल्लंघन है। इस तरह का घटनाक्रम अन्य रेत घाटों पर भी कायम है लेकिन कार्यवाही कभी कभार और कुछ जगहों पर ही होने से उल्लंघनकर्ताओं के हौसले बढ़े हुए हैं।

मैनुअल पद्धति से रेत खनन करने पर मुश्किल से दिन भर में मशीन द्वारा की जाने वाली खनन की औसतन 10 प्रतिशत खनन हो सकेगा इसलिए माफियाओं द्वारा अधिकारियों को खुश कर जेसीबी से रेत खनन बिना किसी अनुमति के की जा रही है। जानकारों की मानें तो पर्यावरण का स्पष्ट निर्देश है कि रेत खनन किसी भी सूरत में मैनुअल तरीके से होगी पर नियमों को ताक में रखकर अधिकारियों की मेहरबानी से मशीन से रेत खनन की जा रही है।