कोंडागांव ।एक ओर पूरा प्रदेश गर्मी की चपेट में है, वहीं कोंडागांव में भारी बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के दौरान आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस तस्वीर को मंदिर के सामने रहने वाले युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
कोंडागांव में पिछले एक घंटे से मुसलाधार बारिश हो रही है. लोग कैमरे में इस बारिश का वीडियो बना रहे. राम मंदिर के सामने छत से युवक बारिश का वीडियो बना रहा था, तभी आसमान से कड़कती बिजली राम मंदिर के गुंबद से टकराता दिखा, जिसे युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया।
पांच जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
बता दें कि मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए छत्तीसगढ़ में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के पांच जिले कांकेर, कोंडागांव, धमतरी, गरियाबंद और नारायणपुर के अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. शुक्रवार को भी एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना जताई गई है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677