रायपुर। रेलवे स्टेशन में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों द्वारा जबरन वसूली से लेकर मारपीट करने की घटना आम है। पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों द्वारा आए दिन मारपीट करने के साथ जबरन वसूली की शिकायतें आती रहती हैं। ऐसे ही एक मामले में पार्किंग ठेकेदार के गुर्गों ने दो दिन पहले एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर दी।
मारपीट की घटना में युवक के कान का पर्दा फट गया है। युवक की शिकायत पर जीआरपी ने मारपीट करने वाले लड़कों के खिलाफ आपीसी की धारा 294, 323 तथा 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। जीआरपी के मुताबिक हेमंत सिन्हा ने सरफराज नवाज, गोल्डी तथा अन्य के खिलाफ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है।
हेमंत ने पुलिस को बताया है कि, मंगलवार देर रात अपने एक साथी के साथ देवेंद्र नगर एक्सप्रेस वे होते हुए रेलवे स्टेशन में खाना खाने के लिए गया था। स्टेशन परिसर में दाखिल होने के पहले हेमंत ने पार्किंग की पर्ची कटवाई। हेमंत के अनुसार पर्ची कटवाने के बाद वह अपनी बाइक लेकर स्टेशन परिसर में दाखिल हो रहा था। इसी दौरान सरफराज तथा उसके साथियों ने उसे रोक लिया और उसकी बाइक की चाबी छीन कर उसे पार्किंग के पीछे ले गए और बगैर किसी कारण उसके साथ मारपीट की। हेमंत के अनुसार मारपीट की घटना में उसके बाएं कान का पर्दा फट गया है।
रिपोर्ट करने पर दी धमकी
हेमंत के अनुसार, किसी तरह बदमाशों के चंगुल से बचकर छिपते हुए जीआरपी पहुंचा और अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। इस पर जीआरपी ने हेमंत की शिकायत पर अपराध दर्ज किया। जीआरपी में शिकायत दर्ज होने की जानकारी मिलने पर बदमाशों ने हेमंत को कोर्ट में चालान पेश होने के समय देख लेने की धमकी दी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677