रायपुर : पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय (PRSU) की तरफ से बीए अंतिम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए है। जिसमें 54.51 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में 15,011 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जिसमें 8183 उत्तीर्ण, 3706 अनुत्तीर्ण है।
2872 छात्रों को पूरक की पात्रता मिली है। वहीं 250 परीक्षार्थियों के परिणाम रोक दिए गए है।126 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे हैं। परीक्षा में 2730 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी, 5428 द्वितीय श्रेणी और 25 छात्र-छात्राएं तृतीय श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट में अपलोड कर दिया गया है। परीक्षा से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं 15 दिन के अंदर पुनर्गणना-पुर्मूल्यांकन के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय अध्ययनशालाओं के लिए प्रवेश परीक्षा 19 से
विश्वविद्यालय अध्ययनशाला यानी यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट(यूटीडी) में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 19 से 21 जून तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रबंधन परीक्षाओं का शिड्यूल जारी कर दिया है।
इस बार एमए, एमएससी के अलावा एमकाम में भी प्रवेश होंगे। इस तरह 38 विषयों के लिए आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।जानकारी के मुताबिक यूटीडी में प्रवेश के लिए अप्रैल में आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई, जो अभी भी चल रही है। हर बार की तरह इस बार भी साइंस में प्रवेश के लिए स्पर्धा ज्यादा है।
खासकर एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी फिजिक्स, एमएससी मैथ्स के लिए सीटों की तुलना में चार-पांच गुना आवेदन ज्यादा आए हैं। वहीं आर्ट्स के विषय जैसे, भाषा विज्ञान, प्राचीन भारतीय इतिहास समेत अन्य के लिए आवेदन कम हैं। विभिन्न कोर्स के लिए लगभग 15 सौ आवेदन आए हैं।
50 नंबर की होगी प्रवेश परीक्षा, निगेटिव मार्किंग नहीं
विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 50 नंबर की होगी। इसमें कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे, सभी एक-एक नंबर के होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। जानकारी के मुताबिक आनलाइन मोड में परीक्षा होगी। छात्र विवि के परीक्षा केंद्र में जाकर मोबाइल, टैबलेट या लैपटाप से आनलाइन परीक्षा देंगे।
विवि से जारी शिड्यूल के अनुसार 19 जून को साइंस के 12 कोर्स के लिए एग्जाम होगा। 20 जून को 8 कोर्स जैसे, एमएससी, एमकाम के अलावा बीए.एलएलबी, बी.लिब व एम.लिब के लिए परीक्षा होगी। इसी तरह 21 को 18 कोर्स के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा, इसमें आर्ट्स के अलावा एमएड, बीपीएड और एमएससी आइटी शामिल। तीनों दिन दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में दोपहर 1 से 2 बजे तक और दूसरी पाली में 3:30 से 4:30 तक परीक्षा होगी।
कालेजों में प्रवेश के लिए आवेदन 16 जून से संभव
शिक्षा सत्र 2024-25 के अनुसार कालेजों में यूजी फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया 16 जून से शुरू होने की संभावना है।
इस बार भी आनलाइन फार्म भरे जाएंगे। प्रवेश को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से जल्द निर्देश जारी होंगे। इस बार यूजी फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) लागू हो रही है। इसके तहत कोर्स में कई तरह के बदलाव भी किए जा रहे हैं। इसके अनुसार ही प्रदेश के कालेजों में दाखिले होंगे।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677