लग्जरी बस जलकर खाक : जगदलपुर से रायपुर लौटते समय अभनपुर के पास एसी का पाइप फटने से 35 यात्री बाल- बाल बचे

अभनपुर। छत्तीसगढ़ के राजिम जिले के अभनपुर में बड़ा हादसे होते- होते रह गया। शनिवार को यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई।बस में 35 यात्री सवार थे, किसी तरह लोगों ने सूझबूझ से लोगों ने अपनी जान बचाई। बताया जाता है कि, ऐसी पाइप फटने की वजह से आग लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार, महिंद्रा कंपनी की यात्री बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से रायपुर आ रही थी। रायपुर अभनपुर मुख्यमार्ग में मोहन ढाबा के पास पहुंचते ही बस का ऐसी पाइप फट गया और आग लग गई। बस में 35 यात्री सवार थे। आग लगने के बाद लोगों ने किसी तरह से अपनी आग बचाई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और गनीमत रही कि, एक बड़ी दुर्घटना होते- होते टल गई।