फेसबुक से हुई दोस्ती प्यार में बदली, शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

कोरबा :लॉकडाउन के दौरान फेसबुक पर पहले दोस्ती हुई उसके बाद प्यार हुआ और प्यार शादी में बदल गया। जी हां सीएसईबी चौकी पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी गौतम कर्ष पंप हाउस मैगजीन भाटा का रहने वाला है जो लॉकडाउन के दौरान बिलासपुर में रहने वाली एक युवती से फेसबुक में पहले दोस्ती किया दोनों के बीच खूब बातचीत होती रही दोस्ती कब प्यार में बदली पता ही नहीं चला।


फिर दोनों ने एक साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए शादी करने की बात कही। दोनों चुप-चुप कर मिलने लगे और गौतम कर्ष शादी की बात कहते हुए युवती के साथ शारीरिक संबंधों का सिलासिला चलता रहा। जब युवती के घर वाले युवती के ऊपर शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किये तब युवती ने गौतम से भी शादी करने की बात कही इस दौरान युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।


युवती ने इसकी शिकायत सीएसईबी चौकी पुलिस से की जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू की। शिकायत के बाद युवक फरार हो गया जिसकी पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी।


सीएसईबी चौकी प्रभारी भीमसेन यादव ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद युवक की तलाश की जा रही थी जहां साइबर सेल के माध्यम से युवक का लोकेशन ट्रेस किया गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।