बिलासपुर ।रायगढ़ नेशनल हाईवे पर लूटपाट की नीयत से कार में पत्थरबाजी से घायल अकलतरा जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र चन्द्राकर की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम करने कर्मचारी ने पैसे की डिमांड की. पैसा मांगने पर परिजनों ने नाराजगी जताई. पैसा नहीं देने पर पीएम करने से इंकार किया. हंगामे के बाद ड्यूटीरत डॉक्टर और सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया.
यह घटना बीते 23 मई की दरमियानी रात की है. रामचंद्र चंद्राकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर परिवार समेत तखतपुर से वापस कार से अपने गांव अकलतरा के परसदा लौट रहे थे. इस दौरान बिलासपुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे सिलपहरी के पास आरोपियों ने लूटपाट की नीयत से पत्थरबाजी कर हमला किया था।
इसमें रामचंद्र गभीर रूप से घायल हुए. उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां बुधवार दोपहर उनकी मौत हो गई।
मृतक का पोस्टमार्टम कराने जिला अस्पताल के मरच्युरी पहुंचे परिजनों से पोस्टमार्टम करने कर्मचारी ने पैसे की डिमांड की. पैसा मांगने पर भड़के परिजनों ने नाराजगी जताई. पैसा नहीं देने पर पीएम करने से इंकार करते हुए कर्मचारी ने परिजनों से गालीगलौच की. हो हंगामे की जानकारी पर ड्यूटीरत डॉक्टर और सिरगिट्टी थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और पोस्टमार्टम कराया।
दो आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
पत्थरबाजी मामले में सिरगिट्टी पुलिस ने 2 युवकों को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया है. उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है. बता दें कि नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला गिरोह सक्रिय है. परिजनों ने ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है, ताकि कोई और परिवार न उजड़े.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677