बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के बैनर तले बुधवार को शाम छह बजे चकरभाठा बाजार चौक से एयरपोर्ट तक झुनझुना प्रदर्शन किया जाएगा। समिति ने बिलासपुर की जनता के साथ हवाई सुविधा के नाम पर किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ जन आंदोलन तेज करने के निर्णय लिया है। जिसे बुधवार से अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है।
झुनझुना प्रदर्शन के माध्यम से समिति केंद्र व राज्य सरकार को यह संदेश देगी कि बिलासपुर अंचलवासियों को बच्चा समझकर हवाई सुविधा के नाम पर झुनझुना थमा रही है।
समिति ने आरोप लगाया है कि बीते पांच वर्ष से की जा रही अधिकांश मांगें आजतक पूरी नहीं की गई है। पांच साल पहले फोर सी कैटेगरी एयरपोर्ट और महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए शुरू किए गए आंदोलन के बाद भी ये दो प्रमुख मांग पूरी नहीं हो पाई है।
सेना के कब्जे से जमीन वापसी का काम भी अब तक अधूरा है। महानगरों तक सीधी उड़ान के नाम पर केवल सप्ताह में दो दिन कोलकाता और दिल्ली की सुविधा दी जा रही है। नाइट लैंडिंग और नया टर्मिनल भवन भी आज तक नहीं बन पाया है। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सेना से जमीन वापसी में हो रहे विलंब, फोर सी एयरपोर्ट की डीपीआर अब तक नहीं बनाये जाने व महानगरों तक सप्ताह में पूरे दिन सीधी उड़ान की मांग पर जोर देने प्रदर्शन किया जाएगा।
इन सुविधाओं की है कमी
टैक्सी, कैंटीन, टायलेट जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। आए दिन फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती है या फिर डायवर्ट कर दिया जाता है।
फ्लाइट का शेडूल जारी, किसी साइट पर बुकिंग ओपन नहीं
हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति समिति ने कहा कि आंदोलन करना इसलिय आवशयक है कि चाहे अलायन्स एयर कंपनी हो या राज्य और केंद्र की सरकार। बिलासपुर एयरपोर्ट पर सुविधाओं व नई फ्लाइट की मांग को गंभीरता से नहीं ले रहे है। इसका सबूत यह है की समिति के आंदोलन तेज़ करने की घोषणा के बाद अलायन्स एयर ने नया सगेडुले जारी कर बिलासपुर से फ्लाइट होने का दावा किया परन्तु आज तक फ्लाइट की बुकिंग किसी भी ट्रेवल साइट पर नहीं हो रही है।
अभी भी केवल मंगलवार और गुरुवार को ही बिलासपुर से दिल्ली और कोलकाता फ्लाइट दिखता है। जबलपुर, प्रयागराज, जगदलपुर आदि किसी भी शहर के लिए फ्लाइट की बुकिंग नहीं हो रही है। समिति ने कहा कि इससे साफ़ है की अभी भी फ्लाइट का चलना निश्चित नहीं है। सूत्रों के अनुसार कंपनी नया एम्ओयू करना चाहती जो कब होगा पता नहीं।एयरपोर्ट के लिए और महानगरों तक सीधी उड़ान के लिए शुरू किये गए इस जन आंदोलन की दोनों प्रमुख मांगे आज तक अधूरी है. हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति सेना से जमीन वापसी में हो रही।
समिति ने सभी संगठनों और सक्रिय व्यक्तियों को बुधवार की शाम छह बजे बोदरी पहुंचने की अपील की हैहवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सामजिक संगठन और नागरिको, समिति के सदस्यों से शाम पांच बजे राघवेंद्र राव धरना स्थल पहुंचने की अपील की है जहाँ से चकरभाटा बोदरी मुख्यबाजार के लिए रवाना होंगे। . शाम छह बजे से “झुनझुना प्रदर्शन होगा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677