कोरबा। जिले में रफ्तार का कहर जारी है। आज सुबह पाली थाना क्षेत्रांतर्गत पाली-पोड़ी मार्ग पर घटित एक सडक़ हादसे में शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूटी पर सवार उक्त शिक्षिका को बोलेरो ने चपेट में लेने के साथ ही लगभग 500 मीटर तक घसीटता चला गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली- पोड़ी मार्ग में आज सुबह लगभग 6.30 बजे घटित हुई।
नगर पंचायत पाली के वार्ड -2,उदय नगर निवासी व पाली में पदस्थ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी विश्वेश दुबे की धर्मपत्नी श्रीमती स्वाति दुबे 30 वर्ष जो डीएवी पब्लिक स्कूल में पदस्थ थीं। आज प्रात: किसी कार्य से अपनी स्कूटी पर सवार होकर गईं थी और वापस लौटते समय पाली-पोड़ी मार्ग पर नानपुलाली के पास तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए अपनी साइड छोडक़र रॉन्ग साइड जाकर स्कूटी को चपेट में ले लिया।
हादसा इतना भयावह था की स्कूटी समेत सवार स्वाति दुबे को करीब 500 मीटर तक घसीटने के बाद भी बोलेरो थमी नहीं बल्कि सडक़ से उतरकर दो पेड़ों को उखाड़ते हुए थमी। हादसे में स्वाति दुबे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटना की खबर फैलते ही सहकर्मियों समेत पूरे पाली नगर में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर पाली पुलिस घटना स्थल पहुंची और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई बाद शव को पोस्टपार्टम के लिए भिजवाया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677