कोरबा: रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण कार्य में मजदूरी कर रहे ग्रामीण की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गई। पाली पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच आरंभ कर दिया है।
जनपद पंचायत पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगानाला में रोजगार गारंटी योजना के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य चल रहा है जिसमें गांव के श्रमिक ग्रामीण कार्य कर रहे हैं।
इसी कार्य में रेवाराम यादव 50 वर्ष भी लगा था। तालाब मे गोदी खोदकर गहरीकरण से निकली मिट्टी को तट बंध में फेंका जा रहा था,
जिसमें रेवाराम का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह मिट्टी ढुलाई कर रहे एक ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उपस्थित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पंचायत प्रतिनिधि और पंचायत सचिव, रोजगार सहायक भी पहुंचे। जब तक ट्रैक्टर को हटाया जाता ग्रामीण की दबकर मौत हो गई थी।
इसकी सूचना पाली थाने में दी गई। मौका मुआयना, पंचनामा आदि वैधानिक कार्रवाई, पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद मृतक का शव स्वजनों को सौंप दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677