कोरबा : अपराध नियंत्रण को लेकर कोरबा जिले में लगातार काम किया जा रहा है। पिछली मध्य रात्रि को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में एक युवक ने जमकर हंगामा किया।
पुलिस के पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ पुलिस ने उनका जुलूस निकाला।
अपराधिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए पुलिस लगातार कई कदम उठा रही है जिससे अपराधियों का मनोबल तोड़ा जाए। कोरबा शहर के ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में देर रात आरबी पेट्रोल पंप के सामने शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
सूचना पर सीएसईबी पुलिस चौकी का स्टाफ मौके पर पहुंचा और एक को गिरफ्तार कर लिया। उसे चौकी ले जाने के दौरान कुछ लोगों ने हंगामा किया और पुलिस से भी हुज्जत की।
एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान ने बताया कि रात्रि लगभग 1:30 बजे कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि टीपी नगर मुख्य मार्ग पर विवाह कार्यक्रम में विवाद की स्थिति निर्मित है जहां संबंधित चौकी सीएसईबी स्टॉप महिपाल सिंह मौके पर पहुंचे जहां हंगामा की स्थिति को देखते हुए रजत चतुर्वेदी को लेकर चौकी आ रहे थे।
इस दौरान उसके साथ धक्का मुक्की और हाथापाई की गई जहां उसके शर्ट के बटन टूट गए और चोंटे आई हैं। मामले को गंभीरता से लेते इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई की गई।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677