कोरबा : एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में निर्माणाधीन बंकर का एक हिस्सा अचानक गिरने का सेफ्टी कमेटी ने जायजा लिया। कमेटी ने सुरक्षा में किए जा रहे अनदेखी को गंभीरता से लेते हुए जांच की। टीम अपनी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी और सुरक्षा के समुचित उपाय करने पर जोर देगी।
साऊथ ईस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड (एसईसीएल) की मेगा परियोजना कुसमुंडा में खदान से कोयला को सीधे कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ऊपर भेजने के लिए निर्माणाधीन बंकर के अंदर एक पुल्ली नुमा लोहे की भारी भरकम पुल्ली ऊपर से नीचे की ओर गिरने लगा और लोहे के लगे बड़े स्लैब उससे धक्का लगने पर अपने स्थान से खिसकने लगा।
इसकी वजह से बंकर का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। वेट बैलेंसिंग में अनियमितता होने की वजह से पुल्ली ऊपर से नीचे की ओर गिरा।
शनिवार को हुई इस घटना के दौरान वहां कार्यरत 15 मजदूर भोजन अवकाश होने की वजह से बाहर थे। इससे किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर उठे सवाल के बाद प्रबंधन के साथ ही श्रमिक संघ प्रतिनिधियों ने गंभीरता से लिया था। मामले में प्रबंधन ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं श्रमिक संघ की सेफ्टी कमेटी भी सोमवार को मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पहुंची। इस दौरान सभी यूनियन के सदस्य उपस्थित रहे।
टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट तैयार की। इसके साथ ही निर्माण आरवीआर इंफ्रा स्ट्रक्चर प्राइवेट कंपनी लिमिटेड के जिम्मेदार अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। निरीक्षण के बाद टीम अपनी रिपोर्ट प्रबंधन के समक्ष रखते हुए सुरक्षा की मांग करेगी।
यहां बताना होगा कि इस घटना की डिप्टी डायरेक्टर माइंस आफ सेफ्टी (डीडीएमएस) द्वारा भी जांच किया जाना था, पर कतिपय कारणों से टीम सोमवार को कुसमुंडा नहीं पहुंच सकी। संभावना जताई जा रही है कि एक- दो दिन में टीम स्थल का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगी। इस घटना को लेकर श्रमिक संघ के साथ कर्मियों में नाराजगी है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677