रेतघाट में खुलेआम की जा रही लोडिंग के नाम पर कालाबाजारी

कोरबा। नगर निगम को अधिकृत बरबसपुर रेत घाट में रेत की कालाबाजारी धडल्ले से की जा रही है। अनाधिकृत व्यक्ति को नदी के पास ही भंडारण के लिए जगह दे दी गई है। निगम के रायल्टी घर से लोडिंग समेत 501 रूपए की दर तय किया गया है। इसके बाद भी लोडिंग का अतिरिक्त दाम लिया जा रहा है।
इस आशय की शिकायत छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के उपाध्यक्ष रणबीर आदिले ने कलेक्टर से की हैँ। शिकायर्ता ने इस पत्र में इस का भी उल्लेख किया है कि इस संबंध में जब निगम के अधिकारी श्रीधर बनाफर से मौखिक शिकायत की गई, तो उन्होंने साफ कह दिया कि चोरी रोकना उनका काम नहीं। आदिले ने नगर निगम कोरबा के अधीन स्वीकृत रेत घाट बरबसपुर में खुलेआम रेत की चोरी पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है।

आदिले का कहना है कि आम जनता को महंगे दर पर रेत खरीदना पड़ रहा और दूसरी ओर धड़ल्ले से रेत चोरी करके स्टाक किया जा रहा है। उन्होने कलेक्टर से आग्रह किया है कि निगम के अधिकारी कर्मचारियों को निर्देशित किया जाए कि रेत को 501 रुपए में लोड करके दिया जाए। इसके साथ ही निगम के अधिकारी और अन्य दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए।