दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक
हैदराबाद । आईपीएल के 17वें सीजन के 66वें मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस टीम के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था
लेकिन लगातार बारिश की वजह से इस मैच को अब रद्द कर दिया गया है। आईपीएल 2024 में 66वें लीग मुकाबले में पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बीच होना था, लेकिन हैदराबाद में खराब मौसम की वजह से ये मैच रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद दोनों ही टीमों को 1-1 अंक दे दिया गया।
हैदराबाद की टीम जहां अब इस सीजन के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब हो गई है तो वहीं गुजरात टाइटंस की टीम ने सीजन का अंत 14 मैचों में 5 जीत और 7 हार के साथ किया है। इस सीजन अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677