छत्तीसगढ़ के जशपुर से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। जशपुर जिले के ग्राम पंचायत शिवपुर में समय पर खाना नहीं देने से नाराज पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शिवपुर की है, जहां बीती रात आरोपी ने अपनी घटना को अंजाम दिया। आरोपी का नाम तुलसी पैंकरा बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रात को जब आरोपी ने अपनी पत्नी से खाना मांगा तो मना कर दिया और घर से बाहर चली गई, जिसके बाद दोनों में के बीच विवाद शुरू हो गया
नाराज पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर किया हमला
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच झगड़ा इतना अधिक बढ़ गया कि पति ने गुस्सा में आकर घर मे रखी कुल्हाड़ी से पत्नी पर कई बार हमला कर दिया।
इससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घर के अन्य सदस्यों ने खून से लतपत महिला का शव देखकर इसकी जानकारी पुलिस को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677