
कोरबा : ग्राम कुकरीचोली में पति- पत्नी व दो साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस की जांच जारी है, पर अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका।
मामले में उरगा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है।पुलिस का कहना है कि पत्नी सुजाता व मासूम जयसिका की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुजाता की मौत कैची से गला रेत कर व बच्ची की दम घुटने से मौत होना बताया गया। वहीं पति जयराम धोबी की मौत पर संशय बरकरार है, क्योंकि जयराम के गले में रस्सी का फंदा, कलई कटने तथा अन्य स्थान पर चोट के निशान पाए गए हैं।
ऐसी स्थिति में पुलिस मामला संदिग्ध मानकर हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने मृतक के कमरे से मिले सुसाइट नोट को सुजाता व जयराम के पूर्व में लिख गए लेख के साथ हस्तलिपि विशेषज्ञ के पास भेजा है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।मामला अभी भी संदिग्ध बना हुआ है। पूरी तरह जांच करने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।
यहां बताना होगा कि दो दिन पहले उरगा थाना से करीब छह किलोमीटर दूर ग्राम कुकरीचोली में निवासरत निवासरत जयराम धोबी 27 वर्ष. उसकी पत्नी सुजाता 23 वर्ष व पुत्री जयसिका दो वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में कमरे के अंदर मिला था। काफी देर तक आवाज नहीं आने पर उसके बड़े भाई श्रीराम धोबी ने टंगिया से दरवाजा तोड़ कर खोला, तब अंदर तीनों की लाश पड़ी मिली थी।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान एक डायरी के दो पन्ने में सुसाइट नोट लिखा मिला। इसमें क्या लिखा है, इस बात की जानकारी पुलिस अभी नहीं दे रही।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677