बेटे को तैराकी सिखा रहे पिता की डूबने से मौत, रिश्तेदार के यहां आए थे शादी में, छाया मातम

छत्तीसगढ़ के बालोद में एक थोड़ी सी लापरवाही पिता को जान देकर चुकानी पड़ी। उसकी मौत से शादी वाले घर में मातम पसर गया। दुख भरे माहौल में दूल्हा दुल्हन ने शादी की रस्में निभाई । दरअसल बारात आने से कुछ घंटे पहले परिवार के एक सदस्य की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस शव बरामद कर मामले की विवेचना कर रही है।


जानकारी के अनुसार तांदुला नदी में एक पिता अपने बेटे को तैरना सीखा रहे थे। इस दौरान पिता की नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। मृतक श्यामलाल साहू दुर्ग के रहने वाले हैं, जो हीरापुर में अपने रिश्तेदार के घर शादी में शामिल होने आए थे।


शुक्रवार को ही गांव में बारात आई। उससे पहले ही यह घटना घट गई। घटना के बाद श्यामलाल के शव को खोजने में पुलिस व गोताखोर की टीम जुट गई। काफी खोजबीन के बाद शव जलकुंभी में मिला। वहीं पुलिस शव का पोस्टमार्टम कर शव को उनके गृह निवास दुर्ग भेजा। ग्रामीणों के मुताबिक तांदुला नदी में फैली जलकुंभी की सफाई प्रशासन को करानी चाहिए।