
कोरबा। लोकसभा चुनाव में मतदाता बिना डर व भय के मतदान कर सकें, इसके लिए कलेक्टर व पुलिस कप्तान की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च में जिला पुलिस बल के अलावा अर्ध सैनिक बल, सशस्त्र बल सहित अन्य बलों के अफसर व जवान शामिल थे, जिन्होंने चौक चौराहों के अलावा विभिन्न स्थानों का भ्रमण किया। फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों को आगाह कराया गया है कि वे किसी भी तरह से उत्पात करते हैं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।प्रदेश में 7 मई को लोकसभा के लिए तीसरे चरण का मतदान संपन्न कराया जाना है।
लोकतंत्र के महापर्व में आम मतदाता
निर्भिक होकर हिस्सा ले सकें। वे निर्धारित समय पर अपने घरों से मतदान के लिए निकलें। मतदान केंद्रों में बिना रोक टोक व किसी बाधा के अपने मताधिकार कर प्रयोग करें। उन्हें असामाजिक तत्वों द्वारा किसी भी प्रकार से भयभीत होने की आवश्यकता नही है। इस बात का अहसास दिलाने शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी व जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा की अगुवाई में फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च में राजपत्रित अधिकारियों के अलावा थाना चौकी प्रभारी दीगर राज्य से पहुंचे अर्धसैनिक बल के अधिकारी व जवान, नगर सैनिक, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल सहित अन्य बलों के करीब 950 अधिकारी व जवान शामिल थे। सीएसईबी ग्राउंड से निकलकर फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों व झुग्गी बस्तियों से होते हुए कोतवाली पहुंचा, जहां फ्लैग मार्च का का समापन हुआ।इस दौरान एएसपी यूबीएस चौहान, नेहा वर्मा, सीएसपी दरी रविंद्र कुमार मीणा, डीएसपी मुख्यालय प्रतिभा मरकाम, डीएसपी अजाक बेनेडिक्ट मिंज व रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे।

4 हजार जवानों की होगी तैनाती
बताया जा रहा है कि कोरबा लोकसभा में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न हो सके, इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। लोकसभा के सभी आठ विधानसभा क्षेत्र में स्थित मतदान केंद्रो में लगभग 4 हजार अधिकारी व जवानों की तैनाती की जाएगी। अति संवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों में सशस्त्र बल के जवान तैनात किए जाऐंगे। इसके अलावा 118 पेट्रोलिंग पार्टी निकाली जाएगी।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677