
कोरबा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विविध कार्यक्रमों के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कटघोरा के ग्राम पंचायत बतारी में स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर अनिवार्य मतदान की शपथ ली गई।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा रोवर्स, रेंजर्स तथा लीडर्स की ओर से विगत दिवस स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसके तहत साइकिल रैली, दिव्यांग रैली, मेहंदी, रंगोली व शपथ कार्यक्रम, मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, ग्राम बिझरी, रामपुर, चंद्रौटी, पोड़ीकला, केसला, बिंझरा, नवागांवकला, कोरबी, परला, पताढ़ी में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा रंगोली बनाकर शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली गई। इसके साथ ही ग्रामीण महिला-पुरूषों के द्वारा गांवों में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोकसभा निर्वाचन शत-प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677