बेंगलुरु में केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे के चुनाव प्रचार के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में स्कूटर सवार की मौत हो गई. मृतक शख्स दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता था और वो भी इस चुनाव प्रचार में शामिल था.
बताया जा रहा है कि प्रचार के दौरान शोभा करंदलाजे की कार का गेट खुला हुआ था, तभी एक स्कूटर उससे टकरा गया. कार से टक्कर लगने के बाद स्कूटर चला रहे प्रकाश गिर गए और उन्हें बस ने कुचल दिया.
पुलिस के मुताबिक, ये घटना सोमवार दोपहर केआर पुरम इलाके में हुई. शोभा करंदलाजे बेंगलुरु उत्तर सीट से उम्मीदवार हैं और इलाके में प्रचार कर रही थीं. जिस वक्त ये दुर्घटना हुई, तब वह कार के अंदर बैठी थीं.
जानकारी के मुताबिक, करंदलाजे के ड्राइवर ने बिना ये देखे कि दूसरी तरफ से गाड़ी आ रही है, कार का दरवाजा खोल दिया, जिससे स्कूटर चला रहे प्रकाश खुले दरवाजे से टकराकर जमीन पर गिर पड़े. इसी समय दूसरी तरफ से आ रही एक बस उनके ऊपर से गुजर गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई. प्रकाश की उम्र 63 साल थी.
इस मामले में पुलिस ने कार और बस ड्राइवर दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 283 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
वहीं, इस घटना पर बोलते हुए शोभा करंदलाजे ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया. हम रैली के लिए आए थे. कार सड़क के आखिरी में खड़ी थी. वो आए और कार से टकराकर गिर गए. इसके बाद एक बस उनके ऊपर से गुजर गई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस विभाग और डॉक्टरों को प्रकाश का पोस्टमार्टम जल्द से जल्द करने को कहा है. उन्होंने कहा कि इस घटना से बहुत दुख हुआ. हम उनके परिवार के साथ हैं और उनके लिए जरूरी मुआवजे का ध्यान रखेंगे.
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677