आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है। ‘जेल का जवाब वोट से’ नाम के इस कैंपेन के तहत AAP ने कई जगह पर पोस्टर लगाए हैं। आप की ओर से जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें अरविंद केजरीवाल को जेल के अंदर दिखाया गया है। बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। AAP ने जेल में बंद सीएम को ही अपने कैंपेन का हिस्सा बनाया है और पोस्टर में उन्हें जेल की सलाखों के पीछे दिखाया है।
एक तरफ जहां पार्टी ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च कर दिया है तो वहीं दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री और AAP नेता आतिशी मर्लेना असम में तीन दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगी। जानकारी के मुताबिक, आतिशी डिब्रूगढ़, सोनितपुर और दुलियाजान लोकसभा सीट पर आप प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगी। इन सीटों पर पहले चरण में चुनाव होंगे।
दिल्ली स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर में इस चुनावी कैंपेन से जुड़े कई पोस्टर लगाए गए हैं। 21 मार्च 2024 को प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी के नेता सीएम की गिरफ्तारी का लगातार विरोध कर रहे हैं। सोमवार को इस कैंपेन को लॉन्च करने से पहले आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हमला बोला।
AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी और केंद्र सरकार ने सुनियोजित तरीके से लाखों करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है। संजय सिंह ने दावा किया कि यह भ्रष्टाचार इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के जरिए किया गया है। आप सांसद ने कहा कि नियमों में बदलाव किया गया। हजारों करोड़ों रुपये की टैक्स की छूट दी गई। कई कंपनियों को ठेका दिया गया और यह सबकुछ पर्दे के पीछे चल रहा था। संजय सिंह ने दावा किया कि वैसी 33 कंपनियां जिन्हें सात साल में 1 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है उन कंपनियों ने 450 करोड़ रुपये का चंदा बीजेपी को दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677