सरगुजा : सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी प्रभारी धनंजय पाठक को निलंबित कर दिया है। मुंशी का काम कर रहे प्रधान आरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आईजी ने चेकपोस्ट का भी निरीक्षण किया और नेता की गाड़ी का तीन हजार का चालान भी कटवाया।
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद संभाग के सभी चौकी और थाना क्षेत्रों में चेकपोस्ट लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। बुधवार की शाम आईजी अंकित गर्ग निरीक्षण पर सूरजपुर पहुंच गए। उन्होंने अजबनगर गांव में एनएच 43 पर लगे जयनगर पुलिस चेक पोस्ट का जायजा लिया। चेकपोस्ट में निरीक्षण के दौरान सफारी गाड़ी में एक नेता पहुंचे। उनकी सफारी वाहन के शीशों में काली फिल्म लगी हुई थी और सामने नंबर प्लेट में पदनाम लिखा हुआ था।

इस पर नाराजगी जताते हुए आईजी अंकित गर्ग ने तीन हजार रुपए के चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस कर्मियों को कड़ाई से वाहनों की जांच के निर्देश दिए। आईजी ने चठिरमा चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। आईजी अंकित गर्ग की चेकपोस्ट जांच में पता चला कि लटोरी चौकी में एमव्ही एक्ट के चालान में चौकी प्रभारी का हस्ताक्षर नहीं है। चालान बुक में बाद में उनका हस्ताक्षर करना पाया गया। लटोरी चौकी पहुंचकर आईजी ने रोजनामचा सहित मुलाहिजा, अस्तगासा फाइल का निरीक्षण किया।
जो समय पर नहीं लिखा होना पाया गया। आईजी अंकित गर्ग ने निरीक्षण से लौटने के बाद देर शाम चौकी प्रभारी लटोरी धनंजय पाठक को निलंबित करते हुए पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं चौकी में मुंशी का कार्य कर रहे प्रधान आरक्षक रवि किंडो को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। आईजी ने चौकी प्रभारी की जांच के लिए एसडीओपी सूरजपुर नंदिता ठाकुर को जांच अधिकारी बनाते हुए सात दिनों में जांच रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677