छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत के PM नरेंद्र मोदी पर दिए बयान पर सियासी पारा हाई है। अब भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जांजगीर-चांपा के सारागांव स्थित महंत के निवास का घेराव किया। बैरिकेडिंग तोड़कर कार्यकर्ता बंगले में घुसने लगे। इस दौरान पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की भी हुई।
विवाद का यह शोर दिल्ली तक पहुंच गया है। इससे पहले दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं।
वहीं दुर्ग से सांसद और भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि आपका पूर्व मुख्यमंत्री लठ मारेगा तो हम लाठी से जवाब देंगे। विजय बघेल पूर्व CM भूपेश बघेल के भतीजे भी हैं। दूसरी और छत्तीसगढ़ नाई समाज ने महंत के बाल और दाढ़ी नहीं काटने का ऐलान कर दिया है।

‘ये भारत की राजनीति के लिए दुखद संकेत’
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने PM मोदी के प्रति एक बार फिर से वैसे ही घटिया और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जो कांग्रेस निरंतर कहती चली आ रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रति जो ईर्ष्या है, जो द्वेष है, जो कम होने का एहसास है, उसके कारण से ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। ये भारत की राजनीति के लिए दुखद संकेत हैं। महंत जी ने कहा है कि मोदी जी से मुकाबला करने के लिए एक ऐसा व्यक्ति चाहिए, जो लाठी मारकर उनका सिर फोड़ सके।’ ये मोहब्बत की दुकान से कौन-कौन से फरमान निकल रहे हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677