रायपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ निजात अभियान चला रही है लेकिन नशाखोरी पर पूरी तरह लगाम अब भी नहीं लग पाई है। इस बीच एक वीडियो सामने आया जिसमें बड़ा भाई छोटे भाई की नशे की आदत से परेशान होकर उसे थाने ले जाता है। थाने पहुंचकर उसने कहा कि पूरा परिवार इससे परेशान है। ये हर दिन सूखा नशा करके घर में हंगामा करता है।
तस्वीरों में दिख रहे दोनों भाई नाबालिग है। जिस इलाके का ये वीडियो है वो आजाद चौक थाना क्षेत्र में पड़ता है। ये घटना 30 मार्च की रात 10 बजे के करीब की बताई जा रही है।

अर्धनग्न हालत में नाबालिग सड़क पर
आमापारा चौक से आजाद चौक थाने की ओर एक दुबला पतला सा 16-17 साल का लड़का अपने छोटे भाई को बीच सड़क पीटते हुए चल रहा था। छोटे भाई ने ऊपर शर्ट भी नहीं पहन रखी थी। दोनों नंगे पांव थे। छोटा भाई लगातार रो रहा था, बीच सड़क में चीख रहा था।

मुंह में पानी भी फेंकते दिखा
बड़ा भाई उसे नशा करने की लत को लेकर पीट रहा था। साथ ही बीच बीच में हाथ में पकड़े बोतल का झूठा पानी भी चेहरे में फेंक दे रहा था। वहां से गुजर रहे लोग इसे देखते फिर कोई तमाशा सोचकर आगे बढ़ जा रहे थे। जैसे-तैसे बड़ा भाई उसे लेकर थाने पहुंचा।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677