कोरबा के बालको क्षेत्र में चलती स्कूटी में धमना सांप के घुसने का मामला सामने आया हैं। सोमवार की दोपहर चेकपोस्ट बस्ती के मेन रोड में चलते हुए एक व्यक्ति की स्कूटी में बड़ी तेजी से देखते ही देखते एक सांप घुस गया। स्कूटी सवार ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। सांप को निकालने गाड़ी के पार्ट्स को एक-एक कर अलग किया गया।
स्कूटी में सांप घुसने की भनक आस-पास खड़े लोगों को हुई तो देखते ही देखते पूरा रोड जाम हो गया। कुछ लोगों ने स्कूटी को हिला कर सांप को निकालने का प्रयास किया पर सांप कही दुबक कर बैठा हुआ था। इसके बाद थक हार कर लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी को दिया।
सूचना पर स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंचे। गाड़ी मालिक ने एक-एक कर गाड़ी के पार्ट्स खुलवाए, फिर भी सांप का कोई अता-पता नहीं चल रहा था। वहीं दूसरी ओर सांप को देखने के लिए वहा लोगों की भीड़ इस कदर इकट्ठा हो गईं की रोड पूरी तरह जाम हो गया। आखिरकार एक घंटे की मेहनत के बाद एक किनारे सांप बैठा नजर आया, फिर धीरे-धीरे उसे बाहर निकाला गया।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677