कांकेर। जिले के पखांजूर थाना क्षेत्र में स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी कंकन मंडल को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना 05 अगस्त 2025 को उस समय हुई, जब पीड़िता रोजाना की तरह स्कूल जा रही थी।
आरोपी कंकन मंडल, जो ग्राम पीव्ही-132 यशवंतनगर का निवासी है, ने पीड़िता को रास्ते में रोककर बहला-फुसलाकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाया और घुमाने के बहाने उसे ग्राम पीव्ही-23 में अपने रिश्तेदार के घर ले गया। वहां उसने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म किया।
घटना के बाद आरोपी ने पीड़िता को स्कूल की छुट्टी के समय गांव के पास छोड़ दिया। डरी-सहमी छात्रा ने घर पहुंचकर अपनी मां को आपबीती सुनाई, जिसके बाद मां ने थाना पखांजूर में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की और अपराध क्रमांक 109/2025 के तहत बीएनएस की धारा 64, 64(2) और पॉक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज किया।
थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी की तलाश कर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में कंकन मंडल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इसके बाद उसे 05 अगस्त 2025 को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और पीड़िता के बयान व अन्य साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई जारी है। इस घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है और लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677