रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना, जो जरूरतमंद महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी, में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने खुलासा किया है कि कई शासकीय कर्मचारियों और उनके परिवारों ने गलत जानकारी देकर इस योजना का अनुचित लाभ उठाया। इसके अलावा, मृत हितग्राहियों के खातों में भी राशि ट्रांसफर होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
विभाग के अनुसार, रायपुर जिले में 128 ऐसे शासकीय कर्मचारियों की पहचान की गई है, जिन्होंने गलत जानकारी के आधार पर योजना में आवेदन किया और हर महीने 1000 रुपये की राशि प्राप्त की। इनमें 42 महिला शासकीय कर्मचारी शामिल हैं, जबकि शेष पुरुष कर्मचारियों की पत्नियां, बेटियां या पेंशनधारी महिलाएं हैं। लगभग 17 महीनों तक इनके खातों में राशि ट्रांसफर होती रही।
21 लाख की वसूली का लक्ष्य
महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन सभी लाभार्थियों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 21 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से अब तक 4 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है। विभाग ने जिला स्तर पर रिकवरी अभियान शुरू करने के लिए संबंधित कर्मचारियों की सूची तैयार की है।
मृत हितग्राहियों के खातों में भी ट्रांसफर हुई राशि
एक और चौंकाने वाला खुलासा यह है कि रायपुर जिले में लगभग 2000 मृत हितग्राहियों के खातों में भी योजना की राशि लगातार ट्रांसफर होती रही। परिजनों द्वारा मृत्यु की सूचना विभाग को न देने के कारण यह गड़बड़ी सामने आई। भौतिक सत्यापन के दौरान विभाग को इन मामलों का पता चला।
विभाग ने अब सख्ती बरतते हुए सभी अनियमितताओं की जांच शुरू कर दी है और राशि की वसूली के साथ-साथ भविष्य में ऐसी गड़बड़ियों को रोकने के लिए कदम उठाने की योजना बना रहा है। इस मामले ने योजना के कार्यान्वयन में पारदर्शिता और सत्यापन की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677