सड़क हादसों पर अंकुश के लिए गति अवरोधक बनाने की मांग

कोरबा। शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रतिनिधि सुनील जैन ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) निर्माण की मांग की है।

सुनील जैन ने बताया कि कोरबा शहर में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे आम नागरिकों की जान जा रही है और कई लोग घायल हो रहे हैं। सीतामढ़ी से अग्रसेन तिराहा और अग्रसेन तिराहा से नहर पुल तक कई स्थान दुर्घटना के केंद्र बन गए हैं।

इनमें टमकोरिया निवास, बजरंग टॉकीज, पंचदेव मंदिर, राम मंदिर, अग्रसेन विद्यालय और कॉलेज के पास गति अवरोधक बनाना अत्यंत आवश्यक है। इसके अलावा, अग्रसेन तिराहा से नहर पुल तक कम से कम पांच स्थानों पर स्पीड ब्रेकर की जरूरत है ताकि वाहनों की गति नियंत्रित हो और हादसों में कमी आए।

जैन ने 100 बेड अस्पताल और गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के सामने स्पीड ब्रेकर बनवाने के लिए अधिकारियों का आभार जताया, जहां दुर्घटनाओं में कमी आई है। उन्होंने वीआईपी मार्ग (जैन चौराहा से साकेत भवन) पर भी हर चौक पर गति अवरोधक बनाने की मांग की, जहां सरस्वती शिशु मंदिर, अंधरी कछार स्कूल और सीएसईबी स्कूल जैसे व्यस्त स्थान हैं।

सुनील जैन ने सीतामढ़ी में होटल आश्रय के सामने और रेलवे स्टेशन मार्ग पर बने गति अवरोधकों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि एक ही स्थान पर पांच-पांच ब्रेकर होने से वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी हो रही है। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण ब्रेकर निर्माण की मांग की ताकि आम लोगों को असुविधा न हो।

सांसद प्रतिनिधि ने विश्वास जताया कि प्रशासन इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करेगा और जल्द से जल्द गति अवरोधक बनाने के निर्देश जारी करेगा।