कोरबा।कोरबा ट्रक मालिक संघ ने स्थानीय उद्योगों द्वारा कोयला परिवहन के लिए भाड़ा दरों में की जा रही कटौती के खिलाफ कलेक्टर को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है। संघ ने घोषणा की है कि यदि भाड़ा दरों में कम से कम 25 प्रतिशत की वृद्धि नहीं की गई, तो 27 जुलाई 2025 से वे कोयला परिवहन कार्य को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर देंगे।
संघ का कहना है कि उनके पास 3,000 से 4,000 ट्रक मालिक पंजीकृत हैं, जो प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,000 से 12,000 लोगों को रोजगार प्रदान करते हैं, जिसमें पार्ट्स दुकानदार, मैकेनिक, पेट्रोल पंप कर्मचारी, ड्राइवर, वर्कशॉप और टायर शॉप शामिल हैं।
संघ ने बताया कि वर्ष 2023 से स्थानीय उद्योगों द्वारा भाड़ा दरों में लगातार कटौती की जा रही है, जबकि वाहन संचालन से संबंधित सामान जैसे डीजल, टायर और पार्ट्स की कीमतों में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे ट्रक मालिकों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि उद्योगों का दायित्व है कि वे स्थानीय व्यवसाय और रोजगार को प्राथमिकता दें, लेकिन कोरबा में यह जिम्मेदारी नजरअंदाज की जा रही है।
संघ ने उद्योगों के साथ कई बार वार्ता का प्रयास किया, लेकिन कोई सकारात्मक परिणाम नहीं मिला। अब उनके पास घाटे में वाहन संचालन की कोई संभावना नहीं बची है।
संघ ने कलेक्टर से इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने और 27 जुलाई तक खुले संवाद के माध्यम से समाधान निकालने की अपील की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि हड़ताल के दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसकी जिम्मेदारी उनकी नहीं होगी।

Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677