कबीरधाम । पांडातराई थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात को कबीरधाम पुलिस ने मात्र 24 घंटे में सुलझा लिया। गांव में खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रोफेशनल जांच ने आरोपी को बेनकाब कर दिया।
जांच में खुलासा हुआ कि हत्यारा गांव का ही 35 वर्षीय राजीव घृतलहरे था, जो पीड़िता के पिता से जमीन विवाद और बालिका पर गलत नीयत रखता था। घटना के दिन उसने बालिका को अकेला पाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने उसे कोठार में ले जाकर सब्बल से हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर डॉग स्क्वाड, एफएसएल और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने साक्ष्य जुटाए और पूछताछ के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना पांडातराई में हत्या और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में एसपी धर्मेन्द्र सिंह, एएसपी पुष्पेन्द्र बघेल, एसडीओपी अखिलेश कौशिक, भूपत सिंह धनेश्री और थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। यह मामला छत्तीसगढ़ पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के खिलाफ कठोर रुख को दर्शाता है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677