व्यापमं ने कड़ी की परीक्षा नियमावली,  जूते-आभूषण पर रोक, नकल पर सख्त कार्रवाई

रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने बिलासपुर में रविवार को आयोजित पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में नकल के मामले के बाद अपनी परीक्षा नियमावली में बड़े बदलाव किए हैं।

नए नियमों के तहत अब अभ्यर्थियों को जूते पहनकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। उन्हें चप्पल पहनना होगा, साथ ही आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े और बिना आभूषण के परीक्षा में शामिल होना होगा। ये नियम 20 जुलाई को होने वाली जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा से लागू होंगे।

कड़े नियमों का ऐलान

व्यापमं ने नीट, जेईई और यूपीएससी की तर्ज पर सख्त प्रावधान लागू किए हैं। नए नियमों के अनुसार:

जूते और आभूषण पर रोक: अभ्यर्थियों को चप्पल और आधी बांह के हल्के रंग के कपड़े पहनने होंगे। कान में ज्वेलरी पहनने की अनुमति नहीं होगी।

गेट बंदी का समय: परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पहले मेन गेट बंद कर दिया जाएगा। उदाहरण के लिए, यदि परीक्षा सुबह 10 बजे शुरू हो रही है, तो गेट 9:45 बजे बंद होगा।

प्रवेश और निकास पर पाबंदी: परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे और समाप्त होने के आखिरी आधे घंटे में केंद्र से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।

मेटल डिटेक्टर से जांच: पहले सिर्फ हाथों से तलाशी ली जाती थी, लेकिन अब मेटल डिटेक्टर से भी जांच होगी।

नकल पर सख्ती, फुसफुसाने पर भी कार्रवाई

परीक्षा हॉल में फुसफुसाना, चिल्लाना, बात करना या हाव-भाव से इशारे करना अभ्यर्थियों को भारी पड़ सकता है। ऐसे मामलों में उन्हें तत्काल परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा, अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने, दुर्व्यवहार करने या विवाद करने पर भी सख्त कार्रवाई होगी। व्यापमं ने फरवरी 2023 में जारी अनुचित साधनों से संबंधित अधिसूचना को फिर से लागू किया है, जिसमें नकल से संबंधित नियमों का उल्लेख है।

पुलिस की निगरानी और नए प्रावधान

परीक्षा शुरू होने के बाद पुलिस कर्मी केंद्र के परिसर और बाहर की निगरानी करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग की सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा में ये नए नियम लागू होंगे। बिलासपुर में पीडब्ल्यूडी परीक्षा के दौरान नकल का मामला सामने आने के बाद व्यापमं ने यह कदम उठाया है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

नकल रोकने के लिए व्यापमं की प्रतिबद्धता

व्यापमं के अधिकारियों का कहना है कि नए प्रावधानों का उद्देश्य परीक्षा की पारदर्शिता और निष्पक्षता को सुनिश्चित करना है। नकल और अनुचित साधनों के उपयोग को पूरी तरह रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नए नियमों का पालन करें और परीक्षा के दौरान किसी भी अनुचित गतिविधि से बचें।