दंतेवाड़ा। नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले की तीन बेटियों नुपुर ठाकुर, छाया नाग और नेहल ठाकुर ने तेलंगाना के खैराताबाद में आयोजित 11वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर दो स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 8 राज्यों के 150 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें छत्तीसगढ़ के 14 खिलाड़ियों ने कई पदक हासिल किए।
दंतेवाड़ा की बेटियों का प्रदर्शन सबसे उम्दा रहा। नुपुर ठाकुर और छाया नाग ने स्वर्ण पदक जीते, जबकि नेहल ठाकुर ने रजत पदक अपने नाम किया। नुपुर पहले भी गोवा में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुकी हैं।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों ने मेहनत, अनुशासन और जुनून से यह मुकाम हासिल किया।
कोच अनीस मेमन और संघ की सचिव टिकेश्वरी साहू की रणनीति और प्रशिक्षण ने खिलाड़ियों को सफलता दिलाई।
नुपुर और नेहल की सफलता पर उनके चाचा दिनेश ठाकुर और चाची तरुणलता पिंकी ठाकुर ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इन बेटियों की उपलब्धि ने न केवल दंतेवाड़ा बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है।
Editor – Niraj Jaiswal
Mobile – 9754876042
Email – urjadhaninewskorba@gmail.com
Address – Press Complex, T.P. Nagar, Korba C.G. 495677